ShayariInfinity.com

A House of Quotes & Shayari


माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो, इस नवरात्रि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..! नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।

रूठी है तो मना लेंगे,

पास अपने उसे बुला लेंगे,

मैया है वो दिल की भोली, बातों में उसे लगा लेंगे,

Navratri ki shubhkamnaye

शुभ नवरात्रि

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।

या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।

या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।

या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।

या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।

नमस्तस्यै। नमो नमः।।

हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..

नव कल्पना
नव ज्योत्सना
नव शक्ति
नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।


दुर्गा माता का है आया त्योहार
खुश रहे सदा आपका परिवार
माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर
फूले फले सदा आपका परिवार 

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ


सुख, शान्ति एवम समृध्दि की मंगलमय कामनाओं के साथ आप एवं आपके पूरे परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।


लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन मे प्रकाश ही प्रकाश हो.
हैप्पी दुर्गा पूजा.


मंदिर की घण्टी ।पूजा की थली।
फूलों की खुशबू |
श्रद्धा की बौछार |
सिंदुर की चामक।
अपनो का प्यार
और माँ का आशीर्वाद |
मंगलमय हो आपको नवरात्रि का त्यौहार ।।
जय माता दी


पग-पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही हैं आपको नवरात्री की शुभकामना

Jai Mata Di


माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलों को मर्म मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
शुभ नवरात्री..


माँ की आराधना का ये पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगडे काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दीया दिल मे जालने का पर्व है
नवरात्रि शुभ हो!


रूठी है, तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैय्या है वो दिल की भोली
बातों में उसे लगा लेंगे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें!


आपके घर में माँ शक्ति का वास हो

आपके हर संकट का नाश हो

आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो

जय माता दी

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये


हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।


हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी

होगी अब मन की हर मुराद पूरी,

हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी


जगत पालनहार है माँ,

मुक्ति का धाम है माँ,

हमारी भक्ति का आधार है माँ,

सबकी रक्षा की अवतार है माँ

शुभ नवरात्री

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है ,

नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है

जय माता दी


इन नवरात्रों में

उपवास अन्न का ही नहीं

बल्कि बुरे विचारों का भी करें ….

सरल बनो स्मार्ट नहीं,

क्यूँकि हमें ईश्वर ने बनाया है

सैमसंग या ऐप्पल ने नहीं ॥

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,

राम-सीता के मिलन की तैयारी,

असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,

हो सबको आज इन पवित्र त्यौहारों की बधाई।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,

आप ख़ुशी से नहायें,

परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

सिंह की सवार बन कर,

रंगों की फुहार बन कर.

पुष्पों की बहार बन कर,

सुहागन का सिंगार बन कर.

तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.

खुशियाँ अपार बन कर,

बच्चों का दुलार बन कर.

व्यापार में लाभ बन कर,

घर में आशीर्वाद बन कर.

मुँह मांगी मुराद बन कर,

तुम्हार स्वागत है माँ तुम आओ.

शैलपुत्री, कात्यायनी बनकर,

कालरात्रि, महागौरी बनकर.

तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.

तुम्हारे आने से नव निधियां

स्वयं ही चली आएँगी.

तुम्हारी दास बनकर

तुम्हारा स्वागत है माँ तुम आओ.


सितंबर में नवरात्रि कब से शुरू हो रहे हैं?

शारदीय नवरात्रि का त्यौहार प्रतिवर्ष शुक्ल पक्ष की तिथि से आरंभ होता है | इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 26 सितम्बर 2022 सोमवार के दिन से शुरू हो रही है और यह त्यौहार 05 अक्टूबर 2022 बुधवार संपन्न होगा |

नवरात्रि 2022 नवमी कब है?

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी तिथि 3 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को और महानवमी 4 अक्टूबर 2022 मंगलवार के दिन है।



Don`t copy text!