ShayariInfinity.com

A House of Quotes & Shayari


Mahadev Status In Hindi

दोस्तों महादेव के भक्तों के लिए महादेव स्टेटस, भोलेनाथ शायरी, भोलेनाथ स्टेटस साँझा कर रहे है | भोलेनाथ के भक्त सुबह की पहली किरण के साथ ही अपने प्रियजनों को भोलेनाथ के जयकारों के साथ भोलेनाथ की शायरी और भोलेनाथ के स्टेटस साँझा करते है | अगर आप भी भोलेनाथ के सच्चे भक्त हो और ऐसे ही महादेव स्टेटस की पोस्ट या ब्लॉग की खोज में है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है |

क्यों भटकते है हम दुनिया में,
दुनिया तो लगी है हमे झुकाने में,
टिका लो अपना शीष महादेव की शरण में,
वो देर नही करेंगे हमे अपनाने में।

🙏🏻ॐ नमः शिवाय🙏
🚩🙏🏻★彡 हर हर महादेव 彡★🙏🏻🚩

📿 ◦•●◉✿ आदिदेव ✿◉●•◦📿

Mahadev Status

भोले बाबा
ना दुनिया समझनी है ना दुनियादारी
बस आपके चरणों मे रहना चाहता हुं 🔱


खोल अपना त्रिनेत्र

आज मुझे भस्म कर दे

हंस कर बैठा हूँ चिता पर

पूरी अंतिम रस्म कर दे

मौत का है तू देवता

मौत मेरी जश्न कर दे..!

Mahadev Status

mahadev status in hindi

: 🍃🌹हे महाकाल,

यूँ दूरियाँ बढाने से क्या हम दूर हो जायेंगे…
उज्जैन न बुलाओगे तो क्या हम गैर हो जायेंगे…!!
तेरी नही मैं तेरी विरह का अजीज हूँ….
तुझसे दूर हूँ पर तेरी दूरियों के करीब हूँ…..!!
यूं ऐसे ठुकरा दोगे तो क्या हम गैर के दर पे जायेंगे….
तेरे थे…तेरे हैं… तेरे ही होकर हम मर जायेंगे…..!!
तेरे प्रेम का नहीं, पर तेरी अदाओं का अजीज हूँ…
तुझसे दूर हूँ चाहे फिर भी,तेरी दूरियों के बहुत करीब हूँ…!!

🍃🌹जय श्री महाकाल


क्यों डरते हो मुश्किलों से बेवजह
जब साथ है महादेव हर जगह
💚HAR HAR MAHADEV💚


किसी के घर बार बार जाने से इज्जत घट जाती है,
सिर्फ एक महादेव का घर ही ऐसा है
जहाँ बार बार जाने से इज्जत बढ़ जाती है
💙JAI MAHADEV💙

Mahadev Status

har har mahadev status

ना किसी पर शक,
ना किसी पर ऐतबार कर,
बस महादेव के फैसले का इंतज़ार कऱ |
💙🔱M A H A D E V🔱💙

-Mahadev Status

आँखो से ही पढ़ लेता हूँ
उसकी रजा क्या है
हर बात जो ज़ुबा से हो
तो मज़ा क्या है
ओम् श्री महाकाल
हर हर महादेव ❤️


है मेरा मक़सद तेरी इबादत
पाप कैसा पुण्य कैसा
गिनूँ क्या मैं माला के दाने
भोलेनाथ की मोहब्बत में हिसाब कैसा
जय श्री महाकाल 🕉❤️
हर हर महादेव 🕉❤️


love Mahadev status

मेरी ज़िंदगी में सारी ख़ुशियाँ
तेरे आने से आयी है
कुछ तुझे सताने से आयी है
कुछ तुझे मनाने से आयी है
ओम् नम शिवाए ❤️🕉
हर हर महादेव 🕉❤️

Mahadev Status

mahadev status download

रंगना है तो
महादेव के रंग में रंगो
दुनिया के रंग फीके लगने लगेंगे
ओम श्री महाकाल ❤️🕉
हर हर महादेव ❤️🕉

Mahadev Status

Read More : Bholenath Status


चारो तरफ महादेव के नाम की खुमारी छा रही है
क्योंकि मेरे महादेव की शिवरात्रि आ रही है ❤


हे मेरे महाकाल* ❤

चलो👉🏻#आज_मैं🥳#आपको👌#Prupose💞#करता🐒#हूं!*

आपने👉🏻#Accept_किया🤝#तो_मैं🤗#आपका!*

और👉🏻#Reject_किया🎀#तो जबर्दस्ती🤩#आपका❣#हो जाऊंगा!*

BholeBaba #_महादेव_lover

🌹जय श्री महाकाल प्रभु🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


👉जब आँख खुले तो प्रभु आपकी छवि ही हो,

☘️जब आँख बंद हो तो प्रभु यादें आपकी ही हो..!

❤️ हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं,

❤️ लेकिन मरते वक्त भी होंठो पर नाम आप का हो..!


ख़्वाहिशें लाख सही इस दिल की
मगर मेरी जिंदगी का सुकून तुमसे है महादेव ❤


ॐ मेरे महाकाल🙏🏻🚩
तमन्ना फ़िर मचल जाये महाकाल अगर आप मिलने आ जाओ….
यह मौसम ही बदल जाये मेरे महाकाल अगर आप मिलने आ जाओ….
मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया….
यह गम दिल से निकल जाये महाकाल अगर आप मिलने आ जाओ….!!!!
बाबा आप मेरे और मैं आपका🤝🏻 मेरे सर्वेश्वर मेरे महाकाल🚩 जय जय श्री महाकाल🙏🏻🌹🚩

Mahadev Status

whatsapp mahadev status

हे महादेव, मेरे गुनाहों को माफ़ कऱ देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहता हूँ,
उसका नाम है “Duniya”…!!
💞MAHADEV💞


खवाईश बस इतनी है
ऐसा मेरा नसीब हो
वक़्त चाहे कैसा भी हो
बस आप मेरे क़रीब हो
ओम् श्री महाकाल ❤️🕉
हर हर महादेव ❤️🕉


भोले बाबा मुझको देना सहारा, कही छुट जाये ना दामन तुमहारा|
अच्छा हुआ जो बुरा वक़त आया,
कौन था मेरा ये मै जान पाया | हर हर महादेव ❤

Mahadev Status

लोगो का आना जाना लगा रहेगा
एक तुम आना ठहरने के लिए !!
ॐ नमः शिवाय ❤


mahadev whatsapp status

महाकाल….
मत पूछो मेरी इन आंखों से अपने इश्क़ का हिसाब ,,
मैंने भी आज तक जितनी मोहब्बत आपसे की…..
कभी हिसाब नहीं पूछा !!
जय श्री महाकाल🙏


महाकाल…💕
मैं नही जानता ये मोहब्बत है या कुछ और..

बस तेरी मुस्कुराहट देखकर दिल को सुकून मिलता है..!!

जय श्री महाकाल…❣️


जयश्री महाकाल

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुज़ारनी है..,

और….

एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं!

🌹🌹 # जय श्री महाकाल🍃💧🍃💧


mahadev whatsapp status

मन को निराश ना कर, सिर्फ शिव पर विश्वास कर
सिर्फ तेरे साथ है सिर्फ यह एहसास कर…!❤️❤️
❣️✌🏻 हर हर महादेव 😍❤️


मेरे जिस्म जान में ‪‎भोलेनाथ‬ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!!
जय जय भोलेनाथ!!


खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है।
एक पन्ना जिंदगी का,
हम रोज मोड़ देते है।
हर हर महादेव ❤


mahadev status image

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।
ॐ नमः शिवाय


महाकाल
दर तो बहुत देखे पर तेरे जैसा दरबार नहीं….
सरकार तो बहुत देखी पर तेरे जैसी सरकार नहीं
समय आने पर तो किस्मत भी रंग लाती हैं
मगर समय से पहले देने वाला तेरे सिवा कोई और नहीं…..!!!!
🌹🙏🏻जय श्री महाकाल🙏🏻🌹🚩🚩🚩🚩🚩


रात की आहट में सुबह का हो शोर,
महादेव मेरी आँख खुले जब बस देखूँ तेरी और..!!
❣️HAR HAR MAHADEV❣️


mahadev attitude status

नाम तेरा लेकर मैं चलता जाऊँगा,
महादेव हर मुसीबत और दर्द से लड़ता जाऊँगा..!!
💚M A H A D E V💚


मैं डूब रहा था😢
मुझे हाथ दिया 🤝
दुनिया मुझे छोड़ गयी 🤔
️मेरे महादेव ने मुझे सम्भाल
लिया 👍👍
🛕मेरी पहचान मेरे महादेव 👍


रोता हुआ चेहरा भी ख़ुशी से मुस्कुरायेगा
जो दिल महादेव से लगाएगा..!!
💛𝐇𝐀𝐑❤️𝐇𝐀𝐑💙𝐌𝐀𝐇𝐀𝐃𝐄𝐕💜


तेरी गैर मौजूदगी का कभी एहसास नहीं हुआ
साथ रहे हो भोले कभी दुरी का एहसास नहीं हुआ
💞M A H A D E V💞


💕 बाबा की तारीफ़ करूँ कैसे 🚩.
💕मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ🚩,
💕सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना 🚩,
💕मेरे महांकाल जैसा कोई और नही!🚩
♨ 💕 🚩जय जय महाकाल 🚩 💕 ♨


🔱 सुख भी बहुत हैं
🔱परेशानियाँ भी बहुत हैं
🔱 जिंदगी में लाभ हैं तो हानियाँ भी बहुत हैं..
🔱क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
🔱उस की हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत हैं..!!!!
🚩#हरहरमहादेव 🚩#ॐनमःशिवाय् 🚩#जयश्रीमहाकाल

Mahadev Status

तुम दुनिया हो मेरी
तुम ही मेरा जहांन हो
रूह मेरी रहे ख़ुशनुमा जहां
तुम उस रूह का मकान हो
हर हर महादेव ❤️🕉
जय भोले शंकर की 🕉❤️


दिन कोई सा भी हो मेरे महादेव के दर्शन के बिना अधुरा है….
हर हर महादेव ♥️🙏


भक्ति कर जता मत, गलती कर छुपा मत,
तू चाहता है सफल होना, तो कर्म कर लेकिन बता मत..!!

हर हर महादेव 🙏 🌹 🌿 🌾 🚩


इंतजार रहेगा, तू आ ना आ, इरादे का पक्का हूँ, ऊपर से आशिक भी तेरा हूँ ❤❤
हर हर महादेव 🙏 🌹 🌿 🌾 🚩


🍃प्रभु के भरोसे🌷 रहोगे तो कष्ट📿 कितना भी आ जाए, 🚩पार जरूर लग 🛕जाएगा.!

☘️सुप्रभात जय महादेव☘️


बदन मेरा मिट्टी का सांसे जपे आपका नाम,
क्या बोलूं. महादेव आपके लिए आप सबके हो पालनहार।

जय शंकर की ❤️🙏


क्यों ढूंढ रहा है सुख तू इस माया रुपी संसार में,
अनंत ही अनंत सुख है मेरे भोले के दरबार में..!!
🔱M A H A D E V🔱


भावुक हूँ, आनंदित हूँ !!
मर्यादित हूँ, शरणागत हू !!
संतुष्ट हूँ, निःशब्द हूँ !!
मैं बस ‘शिवमय’ हूँ !!
🙏🏻हर हर शंकर जय जय शंकर🚩


महादेव तु ही मेरा सावनतु ही मेरा बंसत_है

तु ही मेरी जिंदगी महादेव तु ही मेरा अंत_है

🙏🚩#जयश्रीमहाकाल🙏🚩


जो सुख नही पूरे संसार मे
वो सुकूं है मेरे केदारनाथ में।
🙏 जय केदारेश्वर महादेव 🙏
❣️🙏 हर हर महादेव 🙏❣️


श्रद्धा से चढ़ाया गया बेलपत्र☘️🕉️
अहंकार की करोड़ो दौलत पर भारी है 🔥❤️

हर हर महादेव❤️🕉️🙏☘️


जिसकी ऊँगली
हर हर महादेव
लिंख जाएगी
उसकी हाजिरी आज महाकाल को जल
अर्पण के सामान मानी जाएगी !!


shiv ji ke 108 naam

भगवान शिव के 108 नाम —-

  1. १- ॐ भोलेनाथ नमः
  2. २-ॐ कैलाश पति नमः
  3. ३-ॐ भूतनाथ नमः
  4. ४-ॐ नंदराज नमः
  5. ५-ॐ नन्दी की सवारी नमः
  6. ६-ॐ ज्योतिलिंग नमः
  7. ७-ॐ महाकाल नमः
  8. ८-ॐ रुद्रनाथ नमः
  9. ९-ॐ भीमशंकर नमः
  10. १०-ॐ नटराज नमः
  11. ११-ॐ प्रलेयन्कार नमः
  12. १२-ॐ चंद्रमोली नमः
  13. १३-ॐ डमरूधारी नमः
  14. १४-ॐ चंद्रधारी नमः
  15. १५-ॐ मलिकार्जुन नमः
  16. १६-ॐ भीमेश्वर नमः
  17. १७-ॐ विषधारी नमः
  18. १८-ॐ बम भोले नमः
  19. १९-ॐ ओंकार स्वामी नमः
  20. २०-ॐ ओंकारेश्वर नमः
  21. २१-ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
  22. २२-ॐ विश्वनाथ नमः
  23. २३-ॐ अनादिदेव नमः
  24. २४-ॐ उमापति नमः
  25. २५-ॐ गोरापति नमः
  26. २६-ॐ गणपिता नमः
  27. २७-ॐ भोले बाबा नमः
  28. २८-ॐ शिवजी नमः
  29. २९-ॐ शम्भु नमः
  30. ३०-ॐ नीलकंठ नमः
  31. ३१-ॐ महाकालेश्वर नमः
  32. ३२-ॐ त्रिपुरारी नमः
  33. ३३-ॐ त्रिलोकनाथ नमः
  34. ३४-ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
  35. ३५-ॐ बर्फानी बाबा नमः
  36. ३६-ॐ जगतपिता नमः
  37. ३७-ॐ मृत्युन्जन नमः
  38. ३८-ॐ नागधारी नमः
  39. ३९- ॐ रामेश्वर नमः
  40. ४०-ॐ लंकेश्वर नमः
  41. ४१-ॐ अमरनाथ नमः
  42. ४२-ॐ केदारनाथ नमः
  43. ४३-ॐ मंगलेश्वर नमः
  44. ४४-ॐ अर्धनारीश्वर नमः
  45. ४५-ॐ नागार्जुन नमः
  46. ४६-ॐ जटाधारी नमः
  47. ४७-ॐ नीलेश्वर नमः
  48. ४८-ॐ गलसर्पमाला नमः
  49. ४९- ॐ दीनानाथ नमः
  50. ५०-ॐ सोमनाथ नमः
  51. ५१-ॐ जोगी नमः
  52. ५२-ॐ भंडारी बाबा नमः
  53. ५३-ॐ बमलेहरी नमः
  54. ५४-ॐ गोरीशंकर नमः
  55. ५५-ॐ शिवाकांत नमः
  56. ५६-ॐ महेश्वराए नमः
  57. ५७-ॐ महेश नमः
  58. ५८-ॐ ओलोकानाथ नमः
  59. ५४-ॐ आदिनाथ नमः
  60. ६०-ॐ देवदेवेश्वर नमः
  61. ६१-ॐ प्राणनाथ नमः
  62. ६२-ॐ शिवम् नमः
  63. ६३-ॐ महादानी नमः
  64. ६४-ॐ शिवदानी नमः
  65. ६५-ॐ संकटहारी नमः
  66. ६६-ॐ महेश्वर नमः
  67. ६७-ॐ रुंडमालाधारी नमः
  68. ६८-ॐ जगपालनकर्ता नमः
  69. ६९-ॐ पशुपति नमः
  70. ७०-ॐ संगमेश्वर नमः
  71. ७१-ॐ दक्षेश्वर नमः
  72. ७२-ॐ घ्रेनश्वर नमः
  73. ७३-ॐ मणिमहेश नमः
  74. ७४-ॐ अनादी नमः
  75. ७५-ॐ अमर नमः
  76. ७६-ॐ आशुतोष महाराज नमः
  77. ७७-ॐ विलवकेश्वर नमः
  78. ७८-ॐ अचलेश्वर नमः
  79. ७९-ॐ अभयंकर नमः
  80. ८०-ॐ पातालेश्वर नमः
  81. ८१-ॐ धूधेश्वर नमः
  82. ८२-ॐ सर्पधारी नमः
  83. ८३-ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
  84. ८४-ॐ हठ योगी नमः
  85. ८५-ॐ विश्लेश्वर नमः
  86. ८६- ॐ नागाधिराज नमः
  87. ८७- ॐ सर्वेश्वर नमः
  88. ८८-ॐ उमाकांत नमः
  89. ८९-ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
  90. ९०-ॐ त्रिकालदर्शी नमः
  91. ९१-ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
  92. ९२-ॐ महादेव नमः
  93. ९३-ॐ गढ़शंकर नमः
  94. ९४-ॐ मुक्तेश्वर नमः
  95. ९५-ॐ नटेषर नमः
  96. ९६-ॐ गिरजापति नमः
  97. ९७- ॐ भद्रेश्वर नमः
  98. ९८-ॐ त्रिपुनाशक नमः
  99. ९९-ॐ निर्जेश्वर नमः
  100. १०० -ॐ किरातेश्वर नमः
  101. १०१-ॐ जागेश्वर नमः
  102. १०२-ॐ अबधूतपति नमः
  103. १०३ -ॐ भीलपति नमः
  104. १०४-ॐ जितनाथ नमः
  105. १०५-ॐ वृषेश्वर नमः
  106. १०६-ॐ भूतेश्वर नमः
  107. १०७-ॐ बैजूनाथ नमः
  108. १०८-ॐ नागेश्वर नमः

जो तेरी जगह हैं वो अभी भी तेरी ही हैं
इष्ट हो या इश्क़ हमने कुछ नहीं बदला ।। हर हर महादेव ❤


जिसकी महादेव से प्रीत है
उसकी हर जंग में जीत है
❣️|| HAR HAR MAHADEV ||❣️


मेरे हसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है |
महादेव से ही मेरा कल और मेरा आज है…
💛🧡❤️MAHADEV💚💙💜


लीला मेरे शिव की सबके समझ से परे है,,,
☝🏻☝🏻🐮🤔🤔
फिर भी ईस दुनियां मे सबसे ज्यादा भक्त मेरे महादेव जी के ही भरे पडे है,,


बिना मांगे ही सब कुछ मिल जाता है
जो खो गया महादेव भक्ति में वो कोयला भी हीरा बन जाता है
❣️S H I V A❣️


बड़ा ही आनंद है भोले तेरे प्यार में
सारे सुख मिलते है भोले तेरे दरबार में
💙M A H A D E V💙


एक भोले तेरे लिए मेरा कभी प्यार नहीं घटता
एक मेरे मोबाइल से तेरा स्टेटस नहीं हटता
💞M A H A D E V💞


मेरी पलकें झुकें तो नमन हो जाए..
याद करूँ तो महादेव तेरे दर्शन हो जाए
💙S H I V A💙


कई देवता इस दुनिया में है सबके रूप सुहाने है, कैलाश में जो सजकर बैठे है हम उनके दीवाने है…

जय हो कैलाशपति महादेव की 🌸☘️❤️🙏


अपनी मुश्किलों का ना सबसे ज़िक्र कर,
मेरे भोलेनाथ कहते है मैं बैठा हूँ..🔱तू ना फ़िक्र कर
|| ❣️ S H I V A❣️

Mahadev Status

प्यार मेरा बदलेगा नहीं भोले चाहे जन्नत से हूर आ जाए
और वो तेरा भक्त ही क्या भोले जिसमें ग़ुरूर आ जाए
❣️M A H A D E V❣️


ना दुनिया समझनी है ना दुनियादारी
बस तेरी शरण में रहना चाहता हूँ मेरे भोले भंडारी
💙🔱JAI SHIV SHANKAR🔱💙


झूठी दुनिया का मीठा जहर किसे चाहिए
मुझे तो मेरे महादेव के चरणों का सहारा चाहिए
❤️M💚A💛H🧡A💙D💜E🖤V🤎


कोई ऐसी सेवा सौंप मुझे महाकाल
जिसको मैं निभा सकूँ हर मोड़ पर मिले तू और मैं सर झुका सकूं
🔱JAI श्री MAHKAAL🔱


📿चलता फिरता🕉️ महादेव तेरा गुणगान🌿 करता रहूँ,
तेरे प्यार🌿 की हवा में तेरी🫐 ओर बहता रहूँ..!!📿

☘️सुप्रभात जय महादेव☘️


एक एक कदम जो मैं चलता हूं महादेव का दर्शन पाने को,
सौ सौ कदम बढ़ाते हैं वह मुझे गले लगाने को।
हर हर महादेव


हे महादेव,
मेरे गुनाहों को माफ़ कऱ देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहता हूँ,
उसका नाम है “Duniya”…!!
💞MAHADEV💞

Mahadev Status

जिस समस्या का ना कोई उपाय

उसका हल सिर्फ

ॐ नमः शिवाय


महाकाल तेरी कृपा रही तो

एक दिन अपना भी मुकाम होगा।

70-80 लाख की Audi Car होगी और

Front शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा।

Mahadev Status

भोले का भक़्त हूँ मैं महाकांल का चेला

किसी दिन अपने पे आ गया अगर मैं

पूरा सिस्टम हिला दूँगा अकेला…

हर हर महादेव… जय श्रीमहांकाल


माया को चाहने वाला बिखर जाता है, और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है ।


दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा ख़ज़ाना छोड़ दिया,

महादेव के प्यार मे दीवानों ने, राज घराना छोड़ दिया  !!


mahadev status 2 line

 मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,

और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।


ना बादशाह बनना है ना मशहूर होना है

मुझे बस भोले तेरे इशक़ में चूर चूर होना है

जय महाकाल


मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद

पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!


लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”

हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”


भोले तेरे इश्क़ ने तबाही मचा रखी है

आधी दुनिया को पागल औऱ आधी दुनिया शायर बना रखी है।


status mahadev

चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनूं

बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनूं.!!


भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,

साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।


ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये

ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का है जो चढ़ता ही जाय

जय श्री महाँकाल


शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है !!

Mahadev Status

mahadev status for girls

#लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ, पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ । 


अब कहाँ खबर है हम को इस दुनियादारी की

तस्वीर जो बस गई काया में महाकाल भस्मधारी की !!

जय श्री महाकाल


भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है

रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,

लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम

एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है !!


 आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को;

100 जन्म भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को ।


attitude mahadev status

श्मशान का वो वासी हैं, मौत जिस की दासी हैं |
घर जिस का काशी हैं, आराध्य वो मेरे बम कैलाशी हैं ||

जय महाँकाल


उसने ही जगत बनाया है, कण-कण में वो ही समाया है,

दुख में भी सुख का अहसास होगा, जब सिर पर शिव का साया है !!


खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया है महाकाल का ।


तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना

भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,

मैं भला हूं या बुरा हूं,

 महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा !!

Mahadev Status

 महाकाल कि महेफिल में बैठा किजिये साहब ।

बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा ।


मेरी किस्मत का फैसला

तो उसी दिन हो गया

जिस दिन बाबा महाकाल की

भक्ति में मेरा दिल खो गया


mahadev love status

हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है

तू ही हम सबका पालनहार है,

सज़ा दे या माफी दे महाकाल

तू ही हमारी सरकार है !!


जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,

तब मेरे महाकाल की आवाज आती है, रूक मैं अभी आता हूँ ।


har har mahadev status image

नाचूँ तेरी महफ़िल में दिल खोल कर

लगा लेना तू मुझे गले ”मेरा बच्चा” बोल कर


अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,

नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,

जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,

 उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी !!

mahadev status

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे

सीना चीर के देखो मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।


शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब,

पर जो लोग मौज में जीना जानते है

वो शिकायत नहीं करते

हर हर महादेव


आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,

वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।


लिख पाऊ तेरे अहसास की मुझे इतनी सकती देना

चाहत नही कुछ पाने की सिर्फ अपनी भक्ति देना ।।

जय महाकाल


खौफ फैला देना नाम का,

कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौट आया हैं महाकाल का।


कब का हो जाता जिन्दगी का खेल खत्म मेरा,

अगर संग ना होता “देवो का देव महादेव” मेरा….

हर हर महादेव


इतना ना सजा करो मेरे महाकाल आपको नज़र लग जायेगी

और उस मिर्ची की क्या औकात जो आपकी नज़र उतार पाएगी

Mahadev Status

मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे,

शौर्य का वही अखंड भाग हूँ,

जला दे जो अधर्म की रूह को,

मैं वही महादेव का दास हूँ !!



Don`t copy text!