ShayariInfinity.com

A House of Quotes & Shayari

Amazing Facts of the Universe

Amazing Facts of the Universe


Amazing Facts of the Universe In Hindi

  1. ब्रह्मांड में मौजूद हर एक चीज़ गतिशील है यानि सब कुछ चल रहा है | हमारी पृथ्वी 1600 प्रति घंटे की रफ़्तार से घूम रही है और यह सूर्य का चक्र 108,000 प्रतिघंटे की रफ़्तार से लगा रही है |

2. सूर्य भी 700,000 प्रति घंटा की रफ़्तार से हमारी आकाशगंगा Milky Way (मिल्की वे) का चक्कर लगा रहा है और हमारी आकाश गंगा मिल्की वे भी 25,00,000 प्रति घंटा की रफ़्तार से घूम रही है |

3. एक रिपोर्ट के अनुसार 3 अरब साल (3 Billion Years)बाद हमारी आकाश गंगा (Galaxy) किसी और आकाश गंगा से टकराकर नष्ट हो जाएगी|-Amazing Facts of the Universe

Facts About the Marvel Universe

4. सूर्य हमारी पृथ्वी से 13 लाख गुना बड़ा है और हमारे ब्रह्माण्ड में सूर्य से कई गुना बड़े तारे भी मौजूद है |

5. जब भी हमारा कोई पुराना टीवी, रेडियो और म्यूजिक प्लेयर सिग्नल न मिलने की वजह से नहीं चल रहा होता और जो आवाज़ (Static Noise) पैदा होती है, वह आवाज़ बिग बैंग धमाका के बाद पैदा हुए रेडिएशन का परिणाम है जो 15 अरब साल बाद अभी तक मौजूद है |

Facts About the Universe That Nobody Knows

6. 1962 में अमेरिका ने अंतरिक्ष में 240 मील भीतर स्टारफिश (Starfish Prime)नामक हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया था जोकि हिरोशिमा पर गिराए गए बम की तुलना में 100 गुना अधिक शक्तिशाली था |-Amazing Facts of the Universe

7. कैलिफ़ोर्निया इंस्टिट्यूट टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में तैरता हुआ सबसे बड़ा महासागर खोजा है | इस महासागर का पानी हमारी पृथ्वी पर मौजूद पानी से 140 खरब गुना अधिक है सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि यह महासागर हमारी पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर है और भाप के रूप में Quasar ब्लैकहोल के नज़दीक मौजूद है |

Facts About Universe And Earth

8. हमारी पृथ्वी से 700 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर वैज्ञानिकों ने ग्रेट वाइट (Great White) नामक ऐसी जगह खोजी है जो पूरी तरह खाली है और 33 प्रकाश वर्ष में फैली है |

9. अमेरिका और फ्रांस के वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक ऐसा ग्रह ढूंढा है जो पूरा का पूरा हीरे (Diamond)का बना है और यह आकार में पृथ्वी से 3 गुना बड़ा है |

Facts About Universe And Space

10. हमारे सौर मंडल(Solar System) का सबसे ऊँचा पर्वत ओलंपस मोन(Olympus Mons) जो हिमालय पर्वत से करीब 3 गुना ऊँचा है | यह मंगल ग्रह पर स्थित है और इसकी ऊंचाई 21,287.4 मीटर m (69,841 ft) है |

Read More : Facts Of India

11. चन्द्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों के पड़े क़दमों के निशान आने वाले 10 अरब सालों तक नहीं मिटेंगे| जैसा कि हम सबको पता है चन्द्रमा पर वातावरण नहीं है और न ही हवा, पानी, बारिश जैसी प्राकृतिक क्रियाएँ होती है लेकिन अंतरिक्ष से गिरने वाले सूक्ष्म कणों और उल्कापिंड जैसी घटनाओं की वजह से ये निशान आने वाले 10 अरब सालों तक मिट जायेंगे |-Amazing Facts of the Universe

12. अंतरिक्ष यात्रीयों द्धारा किये अनुभव से पता लगा है कि अंतरिक्ष की गंध किसी गर्म धातु या फिर किसी जले हुए मांस की तरह है|

13. एंड्रोमेडा आकाश गंगा(Andromeda Galaxy) जोकि पृथ्वी से 23,09,000 प्रकाश वर्ष दूर है और इसमें लगभग 300 खरब तारे है , यह इकलौती ऐसी आकाश गंगा है जिसे नंगी आँखों से देखा जा सकता है |

14.हमारे पृथ्वी के वातावरण की वजह से हमारे सूर्य का रंग लाल,केसरी और कई बार पीला दिखाई पड़ता है, असलियत में सूर्य का रंग सफ़ेद है और अंतरिक्ष में भी ये अपने मूल रंग में ही दिखाई देता है |

Most Amazing Facts of the Universe

15.हर साल चाँद पृथ्वी से लगभग 3.8 सैमी दूर जा रहा है, कुछ लाखों साल बाद शायद यह पृथ्वी की परिक्र्मा करनी बंद कर देगा जिसके परिणामसवरुप पृथ्वी के एक छोर से ही चाँद दिखाई देगा और दूसरे छोर पर रहने वाले लोग शायद इसे देखने से वंचित रह जायेंगे |

16.नॉर्थेर्न और साउथर्न पोल की औरोरा लाइट्स जिसे देखने दूर -दूर से लोग आते है असलियत में ये लाइट्स सौर पवन है और यह सूर्य की सतह से आती है |

17. शुक्र (Venus) ग्रह पर एक दिन धरती के 243 वर्षों (Earth Years)के बराबर होता है और एक साल धरती के 225 दिनों (Earth Days) के बराबर होता है इसका कारण है कि शुक्र अपनी धुरी से कहीं ज्यादा तेज़ सूर्य का चक्कर लगाता है |

18. हमारे सौरमंडल में एक ऐसा प्लेनेट भी है जहां हर समय शीशे की बारिश होती है और वो भी 4300 मील प्रतिघंटा रफ़्तार से |

19. प्लूटो (Pluto) ग्रह इतना छोटा है कि अगर इसका व्यास(Diameter) अमेरिका की चौड़ाई से भी कम है और इसकी सतह (Surface)रूस की सतह से भी कम है |

20. शुक्र (Venus) ग्रह पर वातावरण हमेशा ही अपने चरम पर रहता है यहाँ अक्सर 355 किमी की रफ़्तार से हवाएं चलती रहती है

21. ब्रहस्पति (Jupiter) ग्रह पर ऐसा महासागर है जिसमे हमारी पृथ्वी भी समा जाये फिर भी वह खाली रहेगा इसकी सबसे आश्चर्यजनक बात यह है यह महासागर पानी,मिटटी या फिर गैसों से नहीं बल्कि धात्विक हाइड्रोजन (Metallic Hydrogen) से बना है |

22. सूर्य हमारे चंद्रमा से 400 गुना ज्यादा बड़ा है और हमारा चंद्रमा हमारे सूर्य के मुक़ाबले धरती से 400 गुना ज्यादा पास है, इसी वजह से पूर्ण सूर्य ग्रहण बनता है | लेकिन चंद्रमा के लगातार ऑर्बिट के बदलने की वजह से 5 करोड़ सालों बाद सूर्य ग्रहण नहीं बन पायेगा |

23. अगर हम 1 मिनट में 100 तारे गिन लेते है तो हमे 2000 साल लगेंगे एक पूरी आकाशगंगा को गिनने के लिए|

24. न्यूट्रॉन नामक तारे का घनत्व इतना ज्यादा होता है वहां से लाये गए 1 चम्मच पदार्थ का वज़न भी 1 टन के बराबर होगा ऐसा इसके तेज़ रफ़्तार के घूमने की वजह से होता है |


Don`t copy text!