Table of Contents
100+ Bholenath Status
वैसे तो हफ्ते के सातों दिन परमात्मा को समर्पित होते है | लेकिन हिन्दू मान्यता के अनुसार सोमवार का दिन शिव पूजन के लिए बहुत ही शुभ मन जाता है | इस विशेष दिन को शिव भक्त अपनी आस्था अनुसार शिवजी को प्रसन्न करने के लिए तरह-२ से उनका उनकी आराधना करते है | ऐसे ही महादेव के भक्तों के लिए भोलेनाथ को समर्पित उनकी उपासना के लिए उनको प्रसन्न करने के लिए चंद शब्दों से लिखी कुछ लाईने शिव भक्तों के लिए प्रस्तुत की है |
कोई दौलत का दीवाना
कोई शोहरत का दीवाना
शीशे सा दिल हैं मेरा
में तो सिर्फ महाकाल का दीवाना
हर हर महादेव
उसीने ने जगत बनाया हैं
कण कण में वो ही समाया हैं
दुःख भी सुख सा बीतेगा
सर पे जब शिव का साया
हर हर महादेव
मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,
आज अगर मैं खुश हूँ तो यह एहसान भी तुम्हारा है!
थामा हुआ है हाथ मेरा आपने मुझको मालूम है,
मेरे हर पल हर लम्हे में मेरे भोलेनाथ, प्यार तुम्हारा है!!!
जय जय भोलेनाथ!!
Bholenath Status In Hindi 2021
गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा, हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है
जय महाकाल
Bholenath Status Download
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
bholenath status
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया
हमारे तो सीने में भी आग है
हर हर महादेव
Mahadev Status
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।
नीम का पेड कोई चन्दन से कम नही
उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नही
जहाँ बरस रहा है. मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही
**जय महाकाल**
bholenath lover status
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती, कोई ताकत उसे हरा नही सकती, और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती..!
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं, महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।
bholenath status pics
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
mahadev bholenath status in hindi
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही
हम गुरू भोलेनाथ के चरणों के वासी है
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही
bholenath ki photo status
आँधी तूफान से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
bholenath status new 2022
अपने जिस्म को इतना न सँवारो
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना हैं
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवार
क्योंकि उस रूह को ही
#भोलेनाथ के पास जाना है
Mahakal Status
भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है, रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है, लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!
🌷ना किसी के दबाव में लिखता हूँ
ना किसी के प्रभाव में लिखता हूँ
उल्टी बुद्धि का बालक हूँ
जो लिखता हूँ #भोलेनाथ के #भक्तिभाव में लिखता हूँ🌷
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं, कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ, कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं..!!
Shiv Status
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
महाकाल तेरी कृपा रही तो एक दिन
अपना भी मुकाम होगा
70 लाख की ऑडी कार होगी और
फ्रंट शीशे पे, महाकाल तेरा नाम होगा
**जय महाकाल**
Bholenath Attitude Status
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
आ रहा हूँ बोलेनाथ के दरबार पे अपना सिर झुकाने के लिए 1000 जन्म भी कम पड़ जायेंगे ,अहसान चुकाने के लिए
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है..!!
Bholenath Status In Hindi
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये
बाबा होश में थे मदहोश होते चले
गये जाने क्या बात है, महादेव के नाम में
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये
**जय महाकाल**
Mahakal Status In Hindi 2021
हम नीलकंठ के दीवाने है छाती -तान के चलते है यह महाकाल का जंगल है यहाँ भक्त भोलेनाथ के पलते है
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं..!!
भोलेनाथ स्टेटस एंड bhkhti शायरी
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
bholenath status facebook
महादेव के दरबार में, दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से, महादेव का नाम
एक पल में उसकी, तकदीर बदल जाती है
mahakal bholenath status
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और
हर भक्त आपके लिए खास है|
तुझसे ही सारी आस है
भोले इतना तो मुझको विश्वास है
कोई हो या ना हो तू मेरे साथ है |
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
bholenath status on sharechat
आंधी तूफ़ान से वो डरते है,
जिनके मन में प्राण बसते है
वो मौत देख कर भी हसते है
जिनके मन में महाकाल बसते हैं
जय महाकाल। … हर हर महादेव
दुनिया की हर मोहब्बत
मैंने स्वार्थ से भरी पायी हैं
प्यार की खुशबु सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं
जय भोले
bholenath status latest
कहता है की मौत सामने आएगी तो मैं डर जाऊंगा
कैलास तक चलनेवाला महादेव का दीवाना हूँ
मौत को भी हर हर महादेव कर के निकल जाऊंगा
हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं! दिल वाला रिश्ता…
और दिल में तो महाकाल मुस्कुरा रहा है,
तोड़ सारे भ्रम दोष कृपा बरसा रहा है.
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
bholenath status quotes
महफिल को महादेव सजाते हे
आते हे वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हे
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं
उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हे
**जय महाकाल**
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है, शान से जीना सिखाया जिसने, भोलेनाथ उनका नाम है..!!
bholenath ke status
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं..!!
Monday Bholenath Status
आँख मूंदकर देख रहा है, साथ समय के खेल रहा है
महादेव महा एकाकी, जिसके लिए जगत है झांकी
वही शुन्य है वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय
ॐ नमः शिवाय्
Bhagwan Bholenath Status In Hindi
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।
शव हूँ मैं भी शिव बिना,
शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं,
मैं हूँ शिव का दास ॥
Monday Mahakal Status
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ
जला दे जो अधर्म की रुह को, मै वही महाकाल का दास हूँ
☝️जब फैसला 🌴आसमान वाले का होता📿 है
तब कोई वकालत 💐जमीन वाले 💦की नहीं ❌चलती।☘️सुप्रभात जय महादेव☘️
मेरा महादेव ही मेरी तक़दीर बदलने के लिए काफी है,
मेरी किस्मत भी मेरी लकीरों की मोहताज नहीं..!
🔱JAI श्री MAHAKAAL🔱
best whatsapp status for bholenath
हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये।
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है ।
🐍हर हर महादेव🐍
🚩जय महाकाल🚩
पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
best bholenath status in hindi
इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है !
कई जन्म लगे सती को तब जाके…
शिव को प्यार हुआ है !!
🚩🐍Har Har Mahadev🐍🚩
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी
महादेव जिस हाल मे रखे, वही जिंदगी अच्छी
best bholenath status
भोले तेरी लीला है न्यारी, तुझे पूजे हर नर और नारी.
शिवोहम शिवोहम शिवोहम
यही हैं आदि और यही आह्नाद
चारों दिशाओं में आप ही आप
भूल कर भी न भूले आप को
हम भोलेनाथ !
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं
काल जैसा हमसफर कोई नही
और मेरे महाकाल जैसा प्यारा पुरी दुनिया मै नहीं..!..
बदन मेरा मिट्टी का………
साँसे मेरी उधार है……घमंड करो तो किस बात का!
हम सब उसके ही तो किराएदार है!!
🕉🔱हर हर महादेव🔱🕉
baba bholenath status
महांकाल वो हस्ती है
जिससे मिलने को दुनिया तरसती है
ओर हम ऊसी महफिल मे बैठते है
जहा महांकाल की महफिल सजती है
इश्क में पागल छोरे छोरियाँ, वेलेन्टाईन डे के गुलाब बिन रहे है,
हम तो बाबा महाकाल के दिवाने है, शिवरात्री के दिन गिन रहै है ।
जो नहीं है मेरे पास वो Bhoले तेरा ख्वाब है,
बस कुछ याद है आपकी वो Laजवाब है
🚩जय भोले, जय महाकाल🚩
🪔कोई तन दुखी💀, कोई मन दुखी 🌿कोई धन बिन रहत 📿उदास थोडे थोडे 🍃सब🛕 दुखी
सुखी सिर्फ मेरे🕉️ प्रभु के दास।🪔☘️सुप्रभात जय महादेव☘️
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
महाकाल की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीँ,सारी दुनिया मे जाकर ढूढ लेना,
मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीँ!!ह्र्दय से महाकाल सुमिरन किया तो
आवाज़ महाकाल तक जाएगी,महाकाल ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!☄☄🎋
🌹🌹जय श्री महाकाल
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।
Best Shivji Status
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
💐Har Har Mahadev💐
-bholenath status
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है ।
🌻Jai Shree Mahakal🌻
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं!!
#जय भोलेनाथ
-bholenath status
श्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है,
जब उन्हें पता चलता है कि, हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं
Love_Mahakal
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो!
Read More : WhatsApp Status In Hindi And English
थोड़ा बुरा तो थोड़ा अच्छा हूं,
जैसा भी हूं लेकिन महादेव का बच्चा हूं.!!
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
लगाके दौलत में आग हमने ये शौक पाला है
कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है
जय महाकाल
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,
🚩Jai Mahakal🚩
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
Har Har Mahadev Status
एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं
🚩जय श्री महाकाल🚩
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #भोलेबाबा के दिवाने है..!
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का
जय भोलेनाथ
महाकाल के भक्तों से पंगा, और
भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्ना
करूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा ।
🚩Jai Shree Mahakal🚩
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नमः शिवाय।
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय♥️ तू तो सब जानता है…!
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!!
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!?
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है..🔱
तेरी माया तूँ ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने
#जय_महाकाल जय महाकाल.
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए,
शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं
#काल जैसा #हमसफर कोई नही
और मेरे #महाकाल जैसा #प्यारा पुरी#दुनिया मै नहीं..
महफिल को महादेव सजाते हैं, आते हैं वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैं
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं।
माया को चाहने वाला #बिखर जाता है,
और मेरे #महाकाल को चाहने वाला #निखर जाता है…!
हर हर महादेव…🙏.
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए।
लोग पूछते हैं – “कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया – “महाकाल कि भक्ति में दुनिया कहा नज़र आती है ?”
जहाँ पर आकर लोगों की #नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से #महाकाल के #दीवानों की #बादशाही शुरू होती है..!
पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
ना पुण्य है वो ना पाप है वो
एक अनदेखा सा श्राप है वो
उसे डर नही किसी मन्त्र का
क्योकी खुद मे ही महाजाप है वो
Har_Har_Mahadev🚩
बहुत ही गहरी सोच में होंगे महादेव कलयुगी इंसान को देखकर कि,
विषपान तो मैंने किया था पर लोगों के दिल इतने जहरीले कैसे हो गये..
हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये।
भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, गले में मूँड माला,
साँपों का डेरा सजाया करते है, हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है ।
आपका चेहरा भौले मुझे ऐसा भाता है
सामने देव कोई भी हो मुख से नाम #महादेव का ही आता है🙏
Mahadev status Hindi
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी महेरबानियाँ…
🚩Mahadev🚩
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया ।
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया ।
🐍Har Har Mahadev🐍
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
Mahadev Whatsapp Status
मन को निराश न कर बस “महादेव” पर विश्वास कर,हर पल साथ है वो, इस बात का ऐहसास कर…
हर हर महादेव ❤️🙏
#कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
#तेवर भी उन्हीं का #वरदान है ।
#शान से जीना सिखाया जिसने,
#महाकाल उनका नाम है ।
महाकाल…💕
मैं नही जानता ये मोहब्बत है या कुछ और..बस तेरी मुस्कुराहट देखकर दिल को सुकून मिलता है..!!
जय श्री महाकाल…❣️
जयश्रीमहाकाल
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुज़ारनी है..,
और….
एक लम्हा है जो तेरे बगैर गुज़रता नहीं!
🌹🌹 # जय श्री महाकाल🍃💧🍃💧
मन को निराश ना कर, सिर्फ शिव पर विश्वास कर
सिर्फ तेरे साथ है सिर्फ यह एहसास कर…!❤️❤️
❣️✌🏻 हर हर महादेव 😍❤️
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव जी के चरण में,
बनें उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल,
हर हर महादेव
अकाल मृत्यु वह मरे , जो काम करे चंडाल का
काल उसका क्या करे , जो भक्त हो महाकाल का। ।
महादेव कहते हैं…
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूं
सामने ना सही पर आस पास हूं
पलकों को बंद करके जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं…!!
कर्ता करे न कर सके , शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में , महाकाल से बड़ा न कोय। ।
दिन सोमवार का,
आशिक़ भोलेनाथ का,
जो तेरे ‘दरबार’ में हाजिरी लगाता है,
वो जीवन में अपार”सफलता” पाता है।
**जय महाकाल**
मुसीबतों का हो चाहे लाख पहाड़
दूर हो जाये दुःख हजार
सच्चे दिल से जो लगाए बाबा की जयकार। ।
चाहने वाले तेरे है ‘लाखो’ पर
हमसा भी ना कोई यहां चाहे’आजमालो’ महादेव ।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता
तो मै खुद हार जाता
**जय महाकाल**
पानी उसी को अच्छा लगता है जिसे,
प्यास हो महादेव उसी की सुनते हैं।
जिन्हें उन पर अटूट विश्वास हो#शुभ सोमवार
इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मिर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पाएगी
जो मिल रहा है तुम्हे वही तुम्हारे लिए बेहतर है।
ये तुम नहीं जानते पर देनेवाले महादेव जरूर जानते हैे
ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
आंसू कभी आंखों में तू भरने मत देना,
दर्द कभी चेहरे पैर तू उभरने मत देना,
इस तरह रखना मुझको मेरे भोलेनाथ,
अगर टूट भी जाऊं तो मुझको बिखरने मत देना।।
कुछ सोचूं तो, आपका ख्याल आ जाता है;
कुछ बोलूं तो होठों पर, आपका नाम आ जाता है;
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात, आपके सामने;
हर सांस में अब महाकाल, आपका एहसास आ जाता है।
**जय महाकाल**
अजीब भी शिव है.
.नसीब भी शिव है..
दुनिया की भीड़ में
करीब भी शिव है..!
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी उस महाकाल से
क्या छिपावे जिसके हाथ है सब की डोरी
**जय महाकाल**
जब कोई नहीं था, तब महादेव थे.!!
जब कोई नहीं होगा, तब भी
महादेव होंगे.!
मेरे महाकाल कहते हैं कि
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं
उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ
**जय महाकाल**
दुनिया को नहीं, दुनिया बनाने
वाले को राजी किजिए.
**जय महाकाल**
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महाकाल को,
तुझे दिल और दिमाग मे
सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे
**जय महाकाल**
ना पढ़ी हैं गीता मैंने
ना वेदों का मुझे ज्ञान है।
जब से जाना हैं
तुम्हें मेरे महादेव
तू ही मेरा भगवान हैं।
**जय महाकाल**
📿चलता फिरता🕉️ महादेव तेरा गुणगान🌿 करता रहूँ, तेरे प्यार🌿 की हवा में तेरी🫐 ओर बहता रहूँ..!!📿
☘️सुप्रभात जय महादेव☘️
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हंसाते है,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते है.
🔱JAI श्री MAHAKAAL🔱
दिल करता है, तेरे सीने में दिल♥️बन के रहें… महाकाल
तुम धड़कनों को संभालो और हम धड़कते रहे……❣️
जय श्री महाकाल…♥️✨
More Stories
Punjabi Status for WhatsApp
Mahadev Status
Karma Quotes In Hindi