Holi Wishes In Hindi
होली का त्यौहार इस बार 28 मार्च से शुरू हो रहा है और यह त्यौहार अगले दिन यानी 29 मार्च 2021 तक मनाया जाएगा | प्यार , मस्ती और रंगो से भरे इस त्यौहार का लोग बड़ी बेसब्री से इंतज़ार होता है | हर उम्र के लोग इस त्यौहार के रंगों से नहाये इसका आनंद उठाते है और अपने सभी मित्रों, सगे-संबंधीयों, प्रेमी-प्रेमिकाओं को होली के त्यौहार की बधाई देते है |
प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली
ये रंगो का त्यौहार आया है, साथ अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले कोई रंग न दे आपको, इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग, सबसे पहले भिजवाया है!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार..
-Holi Wishes In Hindi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल… 🙂
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे…
आपको आनेवाला हर पल… 🙏
Happy Colorful & Joyful Holi
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली, मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!
मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
-Holi Wishes In Hindi
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा।
Funny Holi Message In Hindi
ऐ भगवान ! 🙏आज तो रहम कर दे…
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे,
लगवा दे किसी लड़की 💁♀️ के हाथों इन्हे रंग,
कसम से,
फिर ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे… 😂😜😝
Happy Holi🙏
अर्ज़ है…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली… 😊
वाह… वाह…
मुबारक हो आपको हैप्पी होली…😀😄🙏
-Holi Wishes In Hindi
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली
फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली
दिल 💖 सपनों से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है…
-Holi Wishes In Hindi
Happy Holi…🙏
Holi Greetings In Hindi
कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
निकलो गलियों में बना कर टोली भिगा दो आज हर एक की झोली कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो वरना निकल लो, लगा के रंग कह के
हैप्पी होली!!!
खुदा करे हर साल चाँद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में
-Holi Wishes In Hindi
रंगो की वर्षा,
गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।”
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली… 🙂
मुबारक हो आपको ये होली।🙏
चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार
खुशियों से हो ना कोई दुरी
-Holi Wishes In Hindi
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
पूर्णिमा का चांद रंगों की डोली,
चांद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।
वो पानी की बौछार
वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना
वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम
वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।
होली की ढेरों शुभकामनाये।
भर भर के जाम पिलाओ,
छंग और मृदंग बजाओ…
गिले -शिकवे भूल जाओ,🙂
मन गलियारें चहके…
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ,
आओ सब मिलकर होली मनाओ…🤗🙂😌
Wish you a very very Happy HOLI
-Holi Wishes In Hindi
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी। ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये Happy Holi!
खुशियां कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग.
सदा खुश रहें आप अपनों के संग।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
Holi Greetings For Girlfriend
इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है,
तुझे अपनी बाहों में उठा के,
मेरे होंठो को तेरे होंठो से मिलाना है…😘😗
Happy Holi Dear…🙏
त्यौहार ये रंग का,
त्यौहार ये भंग का,🙂
मस्ती में मस्त हो जाओ आज,
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का !
होली मुबारक हो…🙏
–Holi Wishes In Hindi
आ तुझे भीगा दें ज़रा
तुझे प्यार के रंग लगा दें जरा
करीब आये तेरे रंग लगाने
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा
More Holi Greetings: Holi Greetings In English
इस बार होली पे
तुम्हारी खुशबू मेरे साथ होनी चाहिए
ये होली दिल से खेलेंगे गुलाल से नहीं
तुम मेरे साथ हो या नहीं
इससे फर्क क्या पड़ता है
तुम्हारा ख्याल ही मेरे लिए बहुत है…
रंग है,भंग है, होली का उमंग है
नया साल, नया हाल, नवल तरंग है
तेरे होठों की छुअन से खिला अंग-अंग है
और कोई तमन्ना नहीं जब तू मेरे संग है
Happy Holi My Love!
तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
अलग सी होगी इस बार की होली,
प्यार के रंग में महसूस करूंगा की तुम मेरी हो.ली।
पाओगी खुद को मेरे आगोश में तुम,
मन से कहोगी, तुम्हारे मन की सब हो.ली।।
रंगों में घुली लड़की क्या लाल गुलाबी है जो देखता है कहता है क्या माल गुलाबी है पिछले बरस तूने जो भिगोया था होली पर अब तक निशानी का वोह रुमाल गुलाबी है.
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
Holi Greetings For Friends
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें
इससे पहले की नेटवर्क जैम हो जाए, इससे पहले की मेसेज डिलीवर होने बंद हो जाएं, इससे पहले की कोई और बाज़ी मार जाए. Let me wish you a very vary Happy holi 2021 in advance..!!
चलो ना आज रंगों की बौछार में हम भी भीग जाते है,
इस मचलते- मस्तमौला सावन को अपने घर ले आते है!!
रंगों की फुहार और पिया के प्रेम संग होली मनाते है,
कृष्ण और राधा के प्रेम की यादों मे डूब अपने रुठे प्यार को मनाते है !!
भांग की मस्ती मे गुम हो सारे गम भुला सबको खुशी से गले लगाते है!!
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा हैप्पी होली
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सभी को मेरी तरफ से हैप्पी होली।
हफ़्तों तक खाते रहो,
गुझिया ले ले स्वाद।
मगर कभी मत भूलना
नाम भक्त प्रहलाद।
आप सभी को होली की मुबारकबाद
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
रंगों की ना होती कोई जात
वो तो लाते बस खुशियों की सौगात
हाथ से हाथ मिलाते चलो
होली है होली रंग लगाते चलो
होलिका दहन क साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों, अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम, उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें । होली की हार्दिक शुभकामनायें।
होली में हैं कुछ शानदार सी बात,
इन लम्हों में हैं कुछ बेहद खास।
यह है खुशियों की बरसात,
चारो ओर हैं उमंग का वास।।
Happy Holi All of You!
खुशियों से हो ना कोई दुरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली
सब रंगो को मिला कर पानी में,
सतरंगी नदियाँ बहाई हैं…
कर देंगे सबके चेहरों को लाल
होली की ऐसी खुमारी छायी है
लगा दो रंग आज कोई बचके ना जा पाए
क्युकी सबसे सतरंगी होली आयी है
हैप्पी होली दोस्तों
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले
आपको और आपके परिवार को
होली की खुब सारी शुभकामनाये
इसी दुआ के साथ आपके व
आपके परिवार के साथ सभी के लिए
सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो।
होली की खुब सारी शुभकामनाये…
रंगो से भरी इस दुनिया में, रंग रंगीला त्यौहार है होली
गिले शिकवे भुलाकर खुशियां मनाने का त्यौहार है होली
रंगीन दुनिया का रंगीन पैगाम है होली
हर तरफ यहीं धूम है मची “बुरा ना मानो होली है होली”
रंगो का त्योहार है आया,
ख़ुशियाँ संग अपने लाया,
बच्चे, बूढ़े सब पर देखो
मस्ती का ख़ुमार है छाया,
नाचते गाते प्रेम से सबने,
हवाओं में गुलाल मिलाया,
भुला कर गिले शिकवे सभी,
एक दूसरे को गले लगाया,
रंग और पिचकारी के ज़रिए,
एक दूसरे पर प्यार बरसाया,
मिलकर एक दूसरे को सबने,
गुझिया और भांग लड्डू खिलाया,
हँसते मुस्कुराते ख़ुशियाँ मना कर,
सबने होली का त्योहार संग मनाया।
More Stories
Holi Wishes
Best Republic Day Greetings
Christmas Greetings